Spread the love

नरेंद्र मोदी विचार मंच ,जमशेदपुर महानगर ईकाई द्वारा तुलसी

भवन बिस्टुपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजित कर

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गवासी पूज्यमाता के

पुण्यात्मा को सभी मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता ने किया

श्रद्धांजलि अर्पित…

जमशेदपुर आलोक पाण्डे:  नरेंद्र मोदी विचार मंच ,जमशेदपुर महानगर द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गवासी पूज्यमाता हीराबेन की स्मृति में 03:30 बजे तुलसी भवन ,प्रयाग कक्ष ,बिस्टुपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
ज्ञात हो कि विगत 30 दिसंबर 2022 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी पूज्यनीय हीराबेन दामोदर दास मोदी जी का स्वर्गवास यूएन मेहता हॉस्पिटल ,अहमदाबाद में इलाज के दौरान हो गया था आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मातृशोक से पूरा देश में शोक में डूबा था।

Advertisements
Advertisements

हीराबेन मोदी कोई परिचय की मोहताज नही है ,क्योंकि उन्होनें हमारे देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक सफल प्रधानमंत्री दी हैं। हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हुआ, इन्होने देश को एक ऐसा शक्तिशाली राजनेता दिया है जिसनें भारत का नाम पूरे विश्वभर में फैला दिया है। हीराबेन का जन्म 18 जून 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। इनका विवाह बहुत ही कम उम्र में हो गया था। इनके पति का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था और ये वडनगर में एक चाय विक्रेता थे। इनकी 6 संतानें हैं जिनमें 5 बेटे और 1 बेटी है इनका नाम अमृत मोदी, पंकज मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोम मोदी और बिटिया बेन हंसुखलाल मोदी है। इनमें नरेंद्र मोदी जी तीसरे नंबर के हैं।

नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पूजनीय हीराबेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किया तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गवासी हीराबेन के पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया।

मंच के प्रदेश संयोजक आश्वनी झा ने कहा कि, ” हीराबेन वास्तव में हीरा ही थी जिन्होंने अपने कोख से नरेंद्र मोदी जैसे तेजस्वी पुत्र को जन्म दिया, जो आज भारत के प्रधानमंत्री हैं और दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। आज नरेंद्र मोदी की छाप एक वैश्विक राजनेता के रूप में स्थापित हैं। मैं पूज्यमाताजी हीराबेन के श्रीचरणों में अपना श्रधांजलि अर्पित करता हूँ साथ ही बैकुंठनाथ बिष्णु पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ।”

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर ने कहा कि, पूजनीय हीराबेन एक आदर्श माता थी जिन्होंने अपने एक ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो आज विश्व मे भारत का मान बढ़ा रहा है ऐसे मातृ शक्ति को मैं नमन करता हूँ।
इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश के संयोजक अश्विनी कुमार झा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राजीव कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता राधे श्याम तिवारी ,मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार किनु, चिंटू कुमार, राहुल कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed