Spread the love

एसएसपी के साथ डीडीसी ने किया विसर्जन घाटों का निरीक्षण…

जमशेदपुर:दीप पोल

जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी प्रशासन सजग हो गया है. मंगलवर को एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ पीयूष सिन्हा ने दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के साथ विभिन्न विसर्जन घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी पदाधिकारी बागबेड़ा के बड़ौदा घाट, स्वर्णरेखा घाट साकची, पांडेय घाट, भुइयांडीह, नया घाट सोनारी, दोमुहानी घाट सोनारी, बेली बोधन घाट गए और तय किया कि किस तरह से यहां वाहन आएंगे, कहां तक प्रतिमा को लेकर जाना है.

घाट की सफाई, प्रकाश आदि की तैयारियों का भी जायजा लिया. वहीं सम्बंधित एजेंसियों को सभी तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बारिश के कारण नदियों में पानी का बहाव तेज है, ऐसे में सुरक्षित विसर्जन करने को लेकर तैयारियां की जा रही है. सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था करने, गोताखोरों को तैनात करने, ससमय व्यवस्थापूर्ण तरीके से विसर्जन हो इसे लेकर दिशा-निर्देश दिए गए है. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में बताया कि पूजा को लेकर सप्तमी, अष्टमी और दशमी के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या न हो.

विसर्जन के लिए अलग से रूट तय किया गया है. निर्धारित रूट से ही प्रतिमाओं को घाट तक लाया जाएगा ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सभी पूजा कमेटियों को तय समय अनुसार विसर्जन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि एक ही समय में ज्यादा संख्या में प्रतिमाएं नदी घाट पर न आ जाए. दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि विसर्जन घाटों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है ताकि समय को बचाया जा सके.

निरीक्षण के दौरान धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह, मनीष कुमार, परमात्मा मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisements

You missed