Spread the love

जमशेदपुर : साकची में गुम हुए मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट : दीप पाल

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र में 24 जनवरी को अपराह्न 01:00 बजे रविन्द्र भवन में गुम हुए मोबाइल वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए गुम मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जाएंगे।

कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत करना है। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे बरामद मोबाइलों के साथ उनके असली मालिकों को कार्यक्रम स्थल पर समय से लेकर पहुंचें।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बरामद मोबाइल सही और सुरक्षित तरीके से उनके असली मालिकों को सौंपे जाएं। मोबाइल वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

इस कार्यक्रम से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अपने कीमती उपकरण गुम होने के बाद उन्हें दोबारा पाने की उम्मीद छोड़ दी थी। पुलिस की इस पहल को जनता के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

रविन्द्र भवन, साकची में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन ने सभी मोबाइल धारकों और संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम में समय उपस्थिति की अपील की है।

Advertisements