Spread the love

जमशेदपुर में हुआ ड्रीम कार का उद्घाटन….

(प्रीतम भाटिया,डीएसपी बीरेंद्र राम,समाजसेवी मंजीत गिल और खिलाड़ी

हरभजन सिहं ने संयुक्त रुप से फीता काटा)

RANCHI (SUDESH KUMAR)  : मानगो में ” ड्रीम कार ” का फीता काटकर उद्घाटन जिले के आरक्षी उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राम,रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत गिल,AISMJWA के बिहार,झारखंड,बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता (एथलीट) हरभजन सिंह गिल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.मौके पर जानकारी देते हुए “ड्रीम कार” वर्कशॉप के प्रोपराइटर अमर सिंह ने बताया कि जिले में यह ऐसा वर्कशॉप होगा जहां ना सिर्फ कारों की सर्विस,खरीद-बिक्री,रंग-रोगन और डेकोरेशन का भी काम किया जाएगा.इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि पहली बार जिले में इस वर्कशाॅप में हाई क्वालिटी हिट चेंबर का उपयोग कारों के लिए किया जा रहा है.इससे कारों के पेंटिंग में बिल्कुल ओरिजिनल कलर वाली सुविधा नजर आएगी.इसके अलावा गाड़ियों के एसी सर्विस और अन्य सजावट का काम भी किया जाएगा.

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीएसपी हेडक्वार्टर बीरेंद राम ने कहा कि अमर सिंह को मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं.वे बोले श्री सिंह बहुत अच्छी शुरुआत करने जा रहे हैं.वे न सिर्फ नये लोगो को रोजगार देने का काम कर रहे हैं बल्कि नयी पीढ़ी को अच्छा संदेश देने का काम भी कर रहें हैं. बतौर उद्घाटनकर्ता उपस्थित ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि “आधुनिक युग में चारपहिया वाहनों की बढ़ती संख्या से ऐसे लघु उद्योगों में भी वृद्धि हुई है.मुझे उम्मीद है कि “ड्रीम कार” लौहनगरी में लग्जरी कार और अन्य चार पहिया वाहनों को बेहतर तकनीकी सेवा देकर एक ब्रांड स्थापित करेगा”.

बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के जिला मंत्री मनजीत गिल ने कहा कि जिले में एक सिख नौजवान द्वारा इस प्रकार का लघु उद्योग कई लोगों को रोजगार देने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि एक युवा अपने भविष्य के लिए एक अच्छी शुरुआत करने जा रहा है उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह गिल ने कहा कि युवाओं को देश में रोजगार पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार आह्वान कर रहे हैं ऐसे में अमर सिंह द्वारा जमशेदपुर में बिल्कुल नई तकनीक के साथ इस वर्कशॉप का उद्घाटन करना गर्व की बात है.

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से रंगरेटा महासभा के प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह चीमा,बलवीर सिंह बीरे,बीरा सिंह,मनिंदर सिहं भाटिया,पुरषोत्तम सिहं,दिलीप सिहं,मिथलेश कुमार विश्वास,मोहन तिवारी,प्रभुनाथ जयसवाल,ऐतेशाम आलम,दलविंदर सिंह,रविंदर कौर,गगनदीप कौर,अमर ज्योति कौर. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब के सुखमणि साहिब और आनंद साहिब के पाठ के साथ संत कुटिया गुरुद्वारा के ग्रंथि भूपिंदर सिहं द्वारा किया गया.

Advertisements

You missed