Spread the love

उत्तरी करनडीह पंचायत स्थित में प्रस्तावित आंवटित जमीन

पंचायत भवन निर्माण पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना

जारी रहा….

 

जमशेदपुर : प्रखंड के उत्तरी करनडीह पंचायत स्थित में प्रस्तावित आंवटित जमीन में पंचायत भवन निर्माण को लेकर आज शुक्रवार को पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। वही स्वास्थ्य विभाग के टीम ने धरना स्थल पर आकर धरना दे रहे लोगों का स्वाथ्य की जांच के बाद स्वास्थ्य की जानकारी भी हासिल किए। धरना स्थल पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक एवं कुसुम पूर्ति ने आकर अपना पूर्ण समर्थन और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दी है।

सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक एवं कुसुम पूर्ति ने संयुक्त रूप से मांगे को जायज ठहराते हुए जिले के उपायुक्त से बात कर कार्रवाई करने की भी आश्वासन दी है। वही पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव,राजु पात्रो ने संयुक्त रूप से कहा कि हर हाल में प्रस्तावित आवंटित जमीन में पंचायत भवन का निर्माण होना चाहिए। अनिश्चितकालीन धरने का नेतृत्व कर रही मुखिया सीनी सोरेन ने कहीं की हमारी मांगों नहीं मांगी गई तो मजबूरन बहुत जल्द भूख हड़ताल पर हम ग्रामीणों के साथ बैठ जाएंगे। दामोदर सनी बाबा ने भी अपना पूर्ण समर्थन इस मंच पर आकर दिए है।

अनिश्चितकालीन धरना पर मुख्य रूप से मुखिया संघ के सरस्वती टुडू, मायावती टूडू, रमेश सिंह, उमा मुंडा, नीनु कुदादा,मीना देबी,लीना मुणडा, पंचायत समिति सदस्य संगीता पात्रो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा, महेंद्र अल्डा,भीमचरण माडी,भरत सि सहित कई लोगों ने संबोधित किया है।

Advertisements

You missed