Spread the love

9 अगस्त विश्व आदिवसी

दिवस का आदिवासी

एकता मंच निकालेगा

विशाल मोटरसाइकिल

रैली सह शोभा…..

 

जमशेदपुर (योगेश  शर्मा)  आदिवासी एकता मंच का बैठक नेशनल हाइवे 33 के समीप श्रीघुटु-पोलसबोनि फुटबाल मैदान में सम्पन्न हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मोटरसाइकिल सह शोभा यात्रा का आयोजना किया जाएगा.

मोटरसाइकिल यात्रा फूलोझानो चौक श्रीघुटु से प्रारंभ होकर बालीगुमा स्थित तिलका माझी के मूर्ति को माल्यार्पण करने के बाद तिलका माझी चौक में तिलका माझी को माल्यार्पण, साकची कोर्ट के समीप भीम राव अम्बेडकर को माल्यार्पण, बिरसा मुंडा चौक में बिरसा मुंडा के नाम से किया गया पत्थलगड़ी को माल्यार्पण कर बरीडीह चौक से मर्सी हॉस्पिटल चौक होते हुए हुरलुंड पुल पर के समीप गंगानारायण के मूर्ति को माल्यार्पण कर बांकी से गुरमा हाट मैदान स्थित निर्मल महतो के मूर्ति को माल्यार्पण करते हुए नारगा में एकजुट होंगे. वहां एक छोटी सी सभा करने के बाद रैली समाप्त होगा.

इस साल रैली आदिवासी को अलग धार्मिक पहचान देने के मांग को लेकर निकाला जाएगा. एकता मंच ने बताया कि अन्य समुदायों की तरह आदिवासी समुदायों का भी स्वतंत्र धार्मिक पहचान है. जिले सदियों से आदिवासी समुदाय आगे बढ़ाते आये है. लेकिन इसी बीच में आदिवासियों का धार्मिक अतिक्रमण भी बढ़ा है. जिसे रोकने और आदिवासी, आदिवासियत और इनके अस्तित्व रक्षा के लिए अलग स्वतंत्र धार्मिक पहचान को मान्यता देने का जरूरत है.

बैठक में मुख्यरूप से सुनील हेम्ब्रम , दीपक रंजीत , राजाराम मुर्मू , रतन भुमिज , रुद्र सरदार , कैलाश भुमिज , दीनबंधु भुमिज , छोटू सोरेन , धनंजय भुमिज , घासीराम भुमिज , गुरुचरण भुमिज, बादल धोरा, सरकार सोरेन, भोला सोरेन आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed