Spread the love

एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर  आत्महत्या कर ली

जमशेदपुर Deep  : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नानक नगर में एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर रविवार की रात आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारने के बाद पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Advertisements

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एल मीना (55) घर पर अकेली ही थी. बेटा अपने ससुराल गया हुआ था. बेटा जब सोमवार की सुबह अपने ससुराल से लौटा, तब देखा कि मां का शव फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद उसने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में गोलमुरी पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisements

You missed