Spread the love

कोरोना के बाद फिर लौट रही है कदमा गणेश पूजा में रौनक, तैयारी जोरो पर, 31 अगस्त से मेला का आनंद ले सकेंगें श्रद्धालु …..

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) जमशेदपुर के सबसे प्राचीन गणेश पूजा कमेटी श्री बालाजी गणपति विलास द्वारा पिछले 2 वर्ष कोरोना के कारन मेले का आयोजन नहीं किया जा सका. परंतु इस वर्ष 2022 में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. एक वार्ता के दौरान कमेटी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई.

Advertisements

यह गणेश पूजा लगातार 104 वर्षों से गणेश उत्सव कमेटी के द्वारा किया जा रहा है. कोरोना में पिछले 2 वर्षों से छोटे -मोटे रूप में गणेश पूजा किया जा रहा था. लेकिन इस वर्ष के कोरोनावायरस इन के नियमों में छूट मिलने के कारण धूमधाम से गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है

जहां विशाल मेले का भी मजा शहरवासियों को मिलेगा 31 अगस्त से 18 सितंबर तक के मेले का आयोजन करना गणेश पूजा मैदान में होगा .  जहां प्रथम दिन कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. 30 अगस्त मंगलवार को संध्या मे संगीत का कार्यक्रम 8: 00 बजे. पंडाल उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड सरकार. और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के विशिष्ट अतिथि गुंजन यादव जमशेदपुर भाजपा जिला के अध्यक्ष शहजाद आलम समेत अन्य उपस्थित होंगे.

Advertisements

You missed