बच्चों ने एग्रीको मौदान को तिरंगामय कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया……
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया । जहां रघुवर दास ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में तिरंगे झंडे के साथ हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक के अलावा स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं साथ में झंडा दिखाया और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए जहां रघुवर दास ने कहा यह भारत देश का तिरंगा हमारा गर्व है जिसको आज पूरा देश घर-घर में लहरा रहा है कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था.सभी ने वीर सपूतों को याद करते हुए वीर सपूतो नमन किया. वहीं इस दौरान अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति को गीत संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हमारे देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी साथी गीत संगीत के माध्यम से हमारे देश के अलग-अलग प्रांतों को जानने का मौका मिलेगा. स्कूली छात्रों ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग गीतों के माध्यम से नृत्य प्रस्तुत किया. समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
Related posts:
