Spread the love

हो भाषा के प्रति रूचि और जागरूक

के लिए आदिवासी हो समाज

महासभा द्वारा छात्रों के बीच परीक्षा

प्रतियोगिता आयोजन किया गया….

Jamshedpur (आलोक पाण्डे) शुक्रवार को आदिवासी हो समाज महासभा के तत्वाधान में हो भाषा साहित्य संबंधित विषयों पर स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय उलीडीह मानगो,आदिवासी प्लस$2 उच्च सीतारामडेरा एवं बालिका उच्च विधालय साकची इत्यादि स्कूलों में हो भाषा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया ।

परीक्षा में 7वीं कक्षा से लेकर 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा में सफल छात्रों को 19 सितम्बर 2022,सोमवार को उलीडीह, मानगो में आयोजित समारोह ओत् गुरु कोल लको बोदरा जयन्ती के अवसर पर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा ।

परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को हो भाषा के प्रति जागरूकता के साथ भाषा को व्यवहार में लाने, अनिवार्य रुप से अपने स्कूली अध्य्यन में शामिल करने, भविष्य की जनजातीय भाषा स्तरीय परीक्षा की तैयारी में पूर्ण सफलता हेतु उद्देश्य के लिए किया गया ।

परीक्षा को पूर्ण रुप से सफल बनाने में संबंधित विधालयों के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का काफी सकारात्मक सहयोग मिला और हो भाषा को अनिवार्य रुप से अध्य्यन के लिए छात्रों को विशेष रुप से प्रेरित किया गया ताकि छात्र किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सकें।
हो भाषा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने में जिला कमिटी सचिव दुर्गाचरण बारी, कोषाध्यक्ष हरिश तामसोय, मीडिया सचिव संजु बिरुआ, संगीता सामड,सुष्मिता बिरुआ, ब्लास्टर केराई, संजीव बोदरा इत्यादि शामिल रहे।

Advertisements

You missed