Spread the love

झारखंड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन ने डीजल ऑटो

जमशेदपुर सिटी में प्रतिबंधित करने पर सरकार के आदेशों का

विरोध किया, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापांक …..

(बंगाल के तर्ज पर सरकार बेरोजगार ऑटो चालक को राहत दें )

JHMSHEDPUR : झारखंड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन ने आज झाखण्ड सरकार के आदेश का विरोध करते हुये उपायुक्त को ज्ञापांक सौपा । वही बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन ने कहा की सरकार मार्च 2022 तक जमशेदपुर से डीजल ऑटों का प्रतिवंधित करने से सैकड़ों ऑटों चालक बेरोजगार हो जायेंगें और परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी ।

झारखण्ड शिक्षित बेरोजगार ऑटो एसोसिएशन ने विरोध करते हुये सरकार को सुझाव दी की ऑटो को चरणबंद्व वैकल्पिक निदान करते हुये सरकार नये ऑटो के किमत पर 35 प्रतिशत अनुदान और 65 प्रतिशत पर बैंक लोन पर दिया जाय, शेष 5 प्रतिशत की मार्जिन राशि का भुगतान ऑटो चालक के द्वारा किया जाएगा। इस प्रकार सभी ऑटो चालक नया ऑटो खरीदने के लिए सक्षम हो जाएंगे और बेरोजगारी की समस्या का भी उचित निदान हो सकता ।

वही संतोष मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल ने गतिधारा योजना के अन्तर्गत इसी प्रकार की योजना लाई है। इसी योजना की तरह झारखण्ड सरकार के द्वारा भी एक योजना लाई जाय जिससे झारखण्ड में बेरोजगारी की समस्या दूर हो और शहर में सी.एन.जी ऑटो चलने से प्रदूषण कम करने में भी काफी राहत मिलेगी।