Spread the love

वरिष्ठ अभिभावक समारोह का आयोजन केरला पब्लिक स्कूल

कदमा में किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का

भी आयोजन किया गया साथ ही कहा कि दादा-दादी परिवार का

एक अद्भुत खजाना है…..

जमशेदपुर ( आलोक पाण्डे) केरला पब्लिक स्कूल परिसर में वरिष्ठ अभिभावक दिवस मनाया गया । इस समारोह में विदयालय के ही बच्चों के अभिभावक और दादा-दादी भाग भाग लिये । विद्यालय की अध्यक्षा मनोरमा नायर, निदेशक शरत चंन्द्र, शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरत, मुख्यध्यापिक अलमेलु रविशंकर उपस्थित थीं।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ अभिभावकों के स्वागत में किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सुमधुर संगीत का ऐसा समाबंध की दर्शकों को मंत्र मुग्ध हो गये। मुख्यध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि दादा-दादी एवं नाना-नानी बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नौनिहालों ने सामूहिक नृत्य द्वारा दर्शकों को रोमांचित कर दिया । विद्यालय की अध्यक्षा मनोरमा नायर वरिष्ठ अभिभावकों को संबोधित हुए कहा कि बच्चों के लिए दादा-दादी एवं नाना-नानी एक अतुलनीय उपहार है। इनके सहयोग के बिना बच्चों में अच्छी आदतों का प्रवेश असंभव है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को उनका आदर करना चाहिए एवं उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए । वरिष्ठ अभिभावक गण इस समारोह में पूरे दिल से शिरकत करते हुए रैम्प वॉक एवं अंतराक्षरी में हिस्सा लिया । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, शिक्षिका अर्चना रानी ने बच्चों एवं शिक्षिकाओं को समारोह की सफलता के लिए धन्यवाद दिया ।

Advertisements

You missed