Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया राज्यस्तरीय प्लस पोलियो

अभियान की शुरुआत, वजट पर स्थ्वस्थ विभाग पर रहेगी नजर ……

जमशेदपुर:- राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का तीन दिवसीय अभियान की शुरूआत रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने माधवी और लक्ष्मण को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुरूवात किया। वही सोमवार व मंगलवार को जिले में घर-घर जाकर वंचित बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान में मेडिकल नर्सिग स्टाफ व आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगियां सहयोग कर रही है।

Advertisements


जमशेदपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 05 वर्ष एवं उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए तकनीक के साथ इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही हैं। हम आगामी बजट में भी इसका ख्याल रखेंगे।आने वाला बजट राज्य में स्वास्थ्य विभाग को नई ऊँचाई तक लेकर जाएगा।

इस अवसर पर डॉ एल के दास, डॉ मांझी के अलावे साहिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed