Spread the love

लोयोला स्कूल टेल्को में किशोरी

छात्राओं के बीच स़्त्री संबंधित विकारों

को लेकर जागरूक किया गया….

जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) जमशेदपुर पश्चिम के रोटरी कल्ब के द्वारा लोयोला स्कूल टेल्को, जमशेदपुर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० वनिता पांडे,एमटीएमएच ने फीता काटकर किया। वही विद्यालय की ओर मुख्य अतिथि को हरियाली का प्रतिक पोधा देकर सम्मानित किया । इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा यौवन छात्राओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता और स्त्री रोग संबंधित विकारों के जगरूकता अभियान चलाया गया । डॉ0 वनिता पांडे ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्त्री रोग संबंधित विकारों के सबंध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुये सुरक्षित रहने के कई विधियों पर जानकारी दी ।

इस जागरूकता सत्र में उपस्थित आरटीएन निभा मिश्रा अध्यक्ष,रोटरी क्लब, आरटीएन राजीव तलवार,परियोजना समन्वयक, आरटीएन गुरुप्रित कौर सचिव । वही योगदान प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन जी का रहा। किशोरावस्था में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए,उनकी देखरेख में इस जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फा० जेरी (स्कूल प्रशासक व ट्रेज़रर ) ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Advertisements

You missed