Spread the love

गुवा बाजार से लापता बच्चे को टाटानगर रेलवे स्टेशन से हुआ

रेस्क्यू

जमशेदपुर DEEP : गुवा बाजार से लापता बच्चे दिलशाद अंसारी को आज शुक्रवार सुबह 11 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया। घटना के संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गुवा थाना अंतर्गत 13 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद अंसारी के गुमशुदगी की सूचना, पिता नौशाद अंसारी ने गुवा थाना में दर्ज कराई थी।मोहम्मद नौशाद अंसारी ने दर्ज मामले के तहत बताया कि उनका पुत्र मोहम्मद दिलशाद अंसारी बीते 11 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से गुवा बाजार से नहीं लौटा है।

संबंधित मामले की प्राथमिकी स्थानीय गुवा थाना में दर्ज किए जाने के बाद उसकी खोजबीन जारी किया गया। वह रांची जिला अंतर्गत टांगर के चान्हो गांव का स्थायी निवासी है।संबंधित मामले की सूचना व मो नौशाद अंसारी के मिलने पर जानकारी दिए जाने की मांग पिता मोहम्मद नौशाद अंसारी ने मोबाइल संख्या 790352 7570 पर की गई थी।इस संदर्भ में गुवा पुलिस के द्वारा खोजबीन तत्परता पूर्वक जारी था। सांवला रंग, हिंदी भाषा बोलने वाला गुमशुदा मोहम्मद दिलशाद अंसारी कत्था रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहन कर घर से निकला था। इस घटना से संबंधित अखबारों पर छपने पर लोगों ने इस लापता बच्चे को टाटानगर रेलवे स्टेशन में भटकते हुए देख उससे पूछताछ की ।

गुमशुदा दिलशाद अंसारी ने बताया कि खेल -खेल के दौरान वह गुवा रेलवे स्टेशन के डीएमयू ट्रेन मे सवार हो टाटानगर आ गया था। अचानक ट्रेन गुवा से खुल गई थी और वह टाटानगर पहुंच गया। लोगों के द्वारा उसे टाटानगर के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। जहां बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने उसके गुवा निवासी पिता नौशाद अंसारी से संपर्क किया । कागजी कार्यवाही कर बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लापता बच्चे दिलशाद अंसारी बाल सुधार गृह में सुरक्षित है।


बेसमेंट में भरी पानी में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की मां मेहरून खातून ने बताया कि वो कपाली के टीओपी के पास रहती है. आज वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहरनगर रोड नंबर 15 में आई थी जहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए नीचे चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए जब बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शाहनवाज पानी में तैर रहा है. उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि बेसमेंट में अक्सर तीन फीट तक पानी भर जाता है. हाल ही में मोटर से पानी को बाहर निकलवाया गया फिर बरसात का पानी बेसमेंट में भर गया. कई बार इसकी शिकायत बिल्डर से भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.


गौ मांस की तस्करी कर ले जा रहे ऑटो को हिन्दू परिषद के

सदस्यों ने पकड़ने, तस्कर फरार…

जमशेदपुर DEEP : गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी क्लब के पीछे से ऑटो से प्रतिबंधित गौ मांस की तस्करी कर ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में जब विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने उस ऑटो चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह ऑटो छोड़कर भाग गया. वहीं विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने बताया कि इससे पूर्व भी बारीनगर में प्रतिबंधित गौ तस्करी का मामला सामने आ चुका है,

जिसमें लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. उसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं शुक्रवार की सुबह गोलमुरी पुलिस को सूचित किया गया, जिसमें पुलिस ने बताया कि सदस्यों के सूचित किये जाने के बाद उस ऑटो का पीछा किया गया, परंतु ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भागने में सफल रहा. जिसके बाद उसके ऑटो की तलाशी ली गयी तो 10 केजी मांस पकड़ा गया. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

 


 

शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल के प्रबंधन द्वारा कपड़े उतरवाने से

आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या का किया प्रयास….

( एमजीएम में चल रहा है इलाज, स्थिति गंभीर)


जमशेदपुर DEEP : सीतामरामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर निवासी ऋतु मुखी ने किरोसीन छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऋतु शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है. परिजनों ने आत्महत्या के प्रयास के लिए स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है. ऋतु के भाई सागर ने बताया कि ऋतु शारदामणि पब्लिक स्कूल की छात्रा है. आज वह परीक्षा देने स्कूल गई थी. उसकी सहेलियों ने बताया कि उसे स्कूल प्रबंधन ने चीट के साथ पकड़ लिया था जिसके बाद उसे कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवाए गए. इसी से आहत होकर वह शाम पांच बजे घर पहुंची और कमरे में अपने को बंद कर खुद पर किरोसीन छिड़ककर आग लगा ली. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.


ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की हुई मौत

जमशेदपुर DEEP : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान गदडा निवासी 80 वर्षीय चंद्रदीप सिंह के रूप में की गई. पुलिस ने घटना की जानकारी चंद्रदीप के परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंद्रदीप सुबह घर से टहलने निकले थे जिसके बाद वापस नहीं लौटे. फोन पर उन्हे घटना की जानकारी मिली. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक पार करने के दौरान चंद्रदीप ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

 

Advertisements

You missed