Spread the love

जमशेदपुर महिला रजक समाज ने मनाया सावन मिलन समारोह. 75 वर्ष की महिला बनी सावन क्वीन……

जमशेदपुर (योगेश पाण्डे) : जमशेदपुर मनीफिट महिला रजक समाज द्वारा गोलमुरी स्थित विजिटन होटल में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया । हर वर्ष की भांति सावन समारोह मनाया जाता है पर इस बार. इस समारोह में कुछ विशेष रहा हर वर्ष मनीफिट में ही मनाया जाता हैं पर इस वर्ष विज़टन होटल में मनाया गया साथ ही रजक समाज मनीफिट द्वारा सभी उम्र के महिलाओं को जोड़ा गया. साथ उन्हें भी कार्यक्रम में सहभागी बनाया गया.

इस कार्यक्रम में सावन क्वीन बनने वाली प्रथम महिला की उम्र 75 वर्ष की (उर्मिला देवी) दूसरा स्थान पाने वाली महिला 65 वर्ष की (समुद्री देवी) तथा तीसरा स्थान पाने वाली महिला 35 वर्ष की (रेणु देवी) रही. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवी रानी गुप्ता थी. शुरू से महिलाएं मस्ती के मूड में थी. सावन से सम्बंदित फ़िल्मी गानो पर एक-एक कर महिलाएं अपना नृत्य दिखती रही पर अंत में सभी महिलाए मिलकर थिरकने लगी. महिलाओं ने कई तरह के गेम, नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता, फैशन रैंप वॉक प्रत्योगिता राखी थी.

यह सब कार्यक्रम महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा चौधरी की देखरेख में हुई. इसमें सचिव आशा देवी और मीना देवी, पूनम देवी, राखी देवी और पुष्पा देवी के साथ रजक समाज की महिलाओं का योगदान रहा. अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया ।

Advertisements

You missed