Spread the love

बुर्जुग बंसत कालिन्दी को परिजन के हवाले करने के लिए तस्वीर

को वायरल करें ……

जमशेदपुर : ईश्वर की तलास मानव सेवा से मिलता है ऐसा ही मामला आसमान से चिरती चिल-चिलाती धुप में मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग बंसत कालिंदी दुनियॉ से बेफ्रिक चबूतरे पर सोया हुआ था ।

Advertisements
Advertisements

साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनायक शंकर ने बुजुर्ग को अपने खर्चे पर डिमना लेक रोड से उठाकर गंगा मेमोरियल अस्पताल पहुँचाया । जहां बुर्जुग बंसत कालिंदी की ईलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी और बेटी इसी चबुतरे पर बैठा कर गये पर लेने वापस नही आयें । बंसत कालिन्दी काफी दिनों से भुखा होने के कारण बोला नही जा रहा था । अपनी भुख मिटाने के लिए दुसरों से खाना मंाग रहा था ।

वही बंसत कालिन्दी ने बताया की विद्यापति नगर सिदगोड़ा घर बताया और परसुडीह बेटी का घर बताया । वही मानवता का परिचय देते हुये साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनायक शंकर उसे ऑटो से गंगा मेमोरियल अस्पताल लाया गया और नहला-धुलाकर एडमिट कर दिया गया. वही विनयक शंकर बुर्जुग बंसत कालिन्दी के तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सुरक्षित परिजन तक पहुंचाने की अपील की है ।

Advertisements

You missed