इनकैब केरला पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन
। संस्थन के निर्देशक ने बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बने की दी
सलाह……
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) इनकैब केरला पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन का संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल डी. सोनाली मैम के द्वारा किया गया वही समारोह के मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल के निर्देशक शरद चंद्र, शैक्षणिक निर्देशिका लक्ष्मी मैम उपस्थिति थी। विधालय की शिक्षिका शिखा ने प्रार्थना के बाद स्वागत भाषण दिया एवं अतिथियों का अभिवादन किया। विद्यालय के खेल शिक्षक द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शरद चंद्र के द्वारा स्कूल छात्र नेता श्रेया सिन्हा और ड्यूटी स्कूल छात्र नेता अविनाश प्रताप सिंह को बैच पहनाकर पद से अलंकृत किया गया। आदरणीय मुख्य अतिथि शरद चन्द्र ने बच्चों को अच्छा एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की नसिहत दी तथा अच्छे पर्यावरण संसाधन के सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी दी । दशम वर्ग की छात्रा रेशमा परवीन ने धन्यवाद भाषण दी । राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया।
Related posts:
