निजिकरण के खिलाफ पोस्ट ऑफिस कर्मचारी
हड़ताल पर, कहा की सरकार पूंजीपतियो को देरही है
बढ़ावा ….
जमशेदपुर (आलोक पाण्डे) पोस्ट ऑफिस को भारत सरकार निजीकरण करने जा रही है। उधर भारत सरकार के निजिकरण नीति के खिलाफ पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सभी कार्यरत कर्मचारी 17 सूत्री मांग को लेकर आपने आपने कार्यालय के बहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये हड़ताल है। कर्मीयो सरकार के प्रति नाराजगी दिखाते हुये बताय कि सरकार पोस्ट ऑफिस को निजीकरण नहीं करे क्यो की गरीबों का पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा होता है । अगर निजी करण हुआ तो पूंजीपति इससे फायदा उठाएंगे साथ ही पोस्ट ऑफिस को अपग्रेड करने की वात कही । वही कर्मी ने सरकार से अपील किया की पोस्ट ऑफिस का नितिकरण नही करते हुये आपग्रेड किया जाय जिससे आने वाले समय में पोस्ट ऑफिस का महत्व बढ़ जायेगा । भले ही दुनिया डिजिटल हो गया है लेकिन आज भी लोगों को पोस्ट ऑफिस पर भरोसा है । उधर केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिससे करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है।
