Spread the love

ऋषि कुमार गुप्ता का शव तैरता हुआ

पुलिस ने किया बरामद, बड़ौदा घाट

बना डेंजर जोन स्थानीय लोगों ने

सुरक्षा की मांग….

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट नदी तट पर 15 वर्षीय ऋषि कुमार गुप्ता का शव को पुलिस ने बरामद किया । रविवार को जितिया पर्व में मां के साथ जेम्को निवासी ऋषि गुप्ता बागबेड़ा बड़ौदा घाट आया था नहाने के दौरान में डुबने से मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि रविवार को जेम्को निवासी 15 वर्षीय किशोर ऋषि गुप्ता अपनी मां के साथ बागबेड़ा बडौदा घाट पहुंचा जहां नदी में नहाने के क्रम में वह पानी में डूब गया और उसके बाद उसका कुछ नहीं पता चल पाया स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम तक उसे खोजने का प्रयास किया किया गया पर गोताखोरों को निराशा ही हाथ लगी आज सुबह स्थानीय लोगों ने शव को नदी तट के किनारे पर तैरता हुआ देखा और इसकी सूचना परिजनों को और पुलिस को दी, जहां परिजन नदी तट पर पहुंचे और अपने पुत्र की पहचान किया । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जानकारी देते हुए बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी ने बताया मां के साथ जितिया पर्व मनाने आए किशोर के डूब जाने से मौत हो गई जहां उसका शव बागबेडा बडौदा घाट नदी तट पर तैरता हुआ मिला है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है

वही बताया जा रहा है कि बागबेडा बडौदा घाट में एक महिला और किशोर भी पानी में डूबने से मौत हो गई । जहां स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया । बागबेड़ा बड़ौदा नदी घाट डेंजर जोन है जहां जितिया पर्व के दौरान नदी घाट में काफी भीड़ होती है पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन को पहले से तैयारी कर लेनी चाहियें क्योकि जल्द महाआस्था का पर्व छठ पूजा में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जाए ।

Advertisements

You missed