युवक ने वॉइस में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ व्हाट्सएप्प के स्टेटस पर अपडेट कर फॉसी लागाई …..
पढ़ें पुरी खबर और आप भी सावधान हो जाए घटना आप के साथ भी हो सकती ….
जमशेदपुर :- वर्तमान में युवा चकाचौंध के दुनियॉ में खोता जा रहा हेै। जहां मध्यम वर्गी परिवार अभाव में जीवन व्यतित कर रहे है परन्तु युवाओं के अन्दर की गुस्सा परिवार को दो राहों पर खड़ा कर देती है । ऐसे ही घटना पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना के कमलपुर के 23 वर्षीय युवक मिलन गंगुली ने संदेश बांग्ला स्क्रिप्ट और वॉइस में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ व्हाट्सएप्प के स्टेटस में रात के 2 बजकर 12 मिनट में मैसेंज डाला पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया ं मैसेज हिन्दी रूपान्तर माफ करना दोस्तों, तुमलोगों के जैसा पैसा और बाइक मेरा नहीं, तुमलोगों के साथ चलने-फिरने की औकात मेरी नहीं, और हाँ अगर कभी भूला दूं या बात करना बंद कर दूं तब सोच लेना इस दुनिया में मैं और नहीं हूं। ……..
इस स्क्रिप्ट और वॉइस में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ व्हाट्सएप्प के स्टेटस में रात के 2 बजकर 12 मिनट जाने के बाद क्या हुआ होगा जरा सोचिये …..
मिलन अपनी अधूरी इच्छा के साथ धर के छज्जे के रड से लटक कर मौत को गले ला लिया सुबह मिलन गंगुली की शव को छज्जे से लटका देख कमलपुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी और तत्काल शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया ।
वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत केन्दा थाना क्षेत्र के बामुनडीहा गांव निवासी बंकिम चंद्र गांगुली का बेटा था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह दिन रात मोबाइल फोन पर ही व्यस्त रहता था और जिद्दी स्वभाव का लड़का था। वह मैट्रिक परीक्षा फेल करने के बाद से पिछले करीब 7 साल पहले ही पढ़ाई छोड़ चुका था। इसके अलावे उसी पोस्ट में बांग्ला स्क्रिप्ट के साथ ही किसी फिल्म का डायलॉग को भी डाला गया है”सेदिन तुमि अनेक कांदबे, जेदिन आमार देह रंगीन नय, सादा काफन दिए मुड़ानो थाकबे।
पिता के बयान पर कमलपुर थाना में यूडी केस दर्ज
इधर कमलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सह बंगाल निवासी बंकिम चंद्र गांगुली के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था जिसके कारण यह घटना हुई है।