बदसूरती जीवन जीने की बनी आफत, युवकों ने जमकर की
पीटाई और चाकू से किया घायल, पुरा मामला क्या है …….
जमशेदपुर: सुरत या बदसूरत उपर वाले का खुबसूरत तोफा है पर कभी बदसूरती समाज के बीच अलग पहचान और उपहास की बस्तु भी बन जाता है इसमें जीना मुसकिल हो जाता है ।
ऐसी ही घटना जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मिल्लत नगर के राष्ट्रीय जनता दल परिवहन प्रकोष्ठ के परवेज अहमद के पुत्र रहमत अहमद को मुल्हले के फैजान नामक युवक ने अपने 8 -10 दोस्तों के साथ आपसी विवाद को लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया । घायल रहमत अहमद के अनुसार वह 2 माह से बिस्टुपुर अमर मार्केट में स्थित आशिक ऑप्टिकल नामक दुकान में काम कर रहा है उसी बाजार में फैजान भी एक कपड़ा दुकान में काम करता है जिसे देख फैजान हमेशा रहमत को काला कलूठा बदसूरत कहकर चिड़ाता था और दुकान में काम करने से मना करता था वही फैजान का छोटा भाई भी बड़े भाई का देखा-देखी उसे कमेंट करने लगा ।
यह बात रहमत अहमद को नागवार गुजरा और इस बात को लेकर बीते दिन बाजार मेंअपसी हल्की झड़प भी हुई जिससे लेकर दुकानदारों नेे बीच-बचाव कर समझौता करवाया था । उसी झगड़ा को लेकर मंगलवार को फैजान ने शाम में फोन कर रहमत अहमद को मेराज मस्जिद के समीप बुलाया । वहां पहले से ही 8-10 युवक के साथ खड़ा था । रहमत को सभी ने पकड़ कर जमकर पिटाई करने लगा। इसी बीच फैजान का छोटा भाई ने बदला लेने को लेकर चाकू से हमला कर दिया जिसमे उसके सिर-हाथ, वांह और पीठ पर चाकु से बार कर दिया ।
चाकू बाजी के बाद हल्ला होने पर मदरसा के कारी साहब ने परिवारों की सूचना दी इसके बाद परिजनों ने लहूलुहान हालात में तुरंत एमजीएम लेकर पहुंचे जिसका इलाज जा रहा है वही आरोपी सभी युवक धटना स्थल से फरार हो गया। सूचना पर जुगसलाई थाना की पुलिस एमजीएम पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली और आरोपियों युवक की गिरफ्तार के लिये छापामारी की जा रही है ।
Related posts:
