Spread the love

बदसूरती जीवन जीने की बनी आफत, युवकों ने जमकर की

पीटाई और चाकू से किया घायल, पुरा मामला क्या है …….

जमशेदपुर: सुरत या बदसूरत उपर वाले का खुबसूरत तोफा है पर कभी बदसूरती समाज के बीच अलग पहचान और उपहास की बस्तु भी बन जाता है इसमें जीना मुसकिल हो जाता है ।

ऐसी ही घटना जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मिल्लत नगर के राष्ट्रीय जनता दल परिवहन प्रकोष्ठ के परवेज अहमद के पुत्र रहमत अहमद को मुल्हले के फैजान नामक युवक ने अपने 8 -10 दोस्तों के साथ आपसी विवाद को लेकर चाकू से हमला कर घायल कर दिया । घायल रहमत अहमद के अनुसार वह 2 माह से बिस्टुपुर अमर मार्केट में स्थित आशिक ऑप्टिकल नामक दुकान में काम कर रहा है उसी बाजार में फैजान भी एक कपड़ा दुकान में काम करता है जिसे देख फैजान हमेशा रहमत को काला कलूठा बदसूरत कहकर चिड़ाता था और दुकान में काम करने से मना करता था वही फैजान का छोटा भाई भी बड़े भाई का देखा-देखी उसे कमेंट करने लगा ।

यह बात रहमत अहमद को नागवार गुजरा और इस बात को लेकर बीते दिन बाजार मेंअपसी हल्की झड़प भी हुई जिससे लेकर दुकानदारों नेे बीच-बचाव कर समझौता करवाया था । उसी झगड़ा को लेकर मंगलवार को फैजान ने शाम में फोन कर रहमत अहमद को मेराज मस्जिद के समीप बुलाया । वहां पहले से ही 8-10 युवक के साथ खड़ा था । रहमत को सभी ने पकड़ कर जमकर पिटाई करने लगा। इसी बीच फैजान का छोटा भाई ने बदला लेने को लेकर चाकू से हमला कर दिया जिसमे उसके सिर-हाथ, वांह और पीठ पर चाकु से बार कर दिया ।

चाकू बाजी के बाद हल्ला होने पर मदरसा के कारी साहब ने परिवारों की सूचना दी इसके बाद परिजनों ने लहूलुहान हालात में तुरंत एमजीएम लेकर पहुंचे जिसका इलाज जा रहा है वही आरोपी सभी युवक धटना स्थल से फरार हो गया। सूचना पर जुगसलाई थाना की पुलिस एमजीएम पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली और आरोपियों युवक की गिरफ्तार के लिये छापामारी की जा रही है ।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…