जेआरडी टाटा में अण्डर 18 अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री ने की ,
आज पहला मैच भारत और नेपाल के बीच खेला जायेगा …….
जमशेपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता अण्डर 18 का जेआरडी टाटा में आगाज किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ झारखंड हफीजुल हसन अंसारी, कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री , बन्ना गुप्ता स्वास्थ मंत्री और विधायक सरजूराय ने विधिवत् रूप से खेल मंत्री ने फुटबॉल में किक कर शुभारंभ किया गया । प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।
यह प्रतियोगिता 15 मार्च से 25 मार्च तक मुकाबला होना है । इस टूनामेंट में नेपाल ,बांग्लादेश और भारत के खेलाड़ी भाग ली है । मंगलवार को पहला मैच नेपाल और भारत बीच खेला जायेगा ।
उपायुक्त विजया जाधव ने 15-25 मार्च तक आयोजित अंडर-18 अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की विधिव्यवस्था को पुकता रखने के लिए लियें कई मजिस्ट्र की प्रतिनियुक्त किया गया है । उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से स्थानीय स्तर पर भी जिले के खिलाड़ियों को उच्च खेल कौशल के प्रदर्शन से कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही इससे प्रेरित होकर वे भी राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। वही टीबी चैनलों पर प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
वही खेल मंत्री ने कहा की ऐसे आयोजनों से स्थानिय खेलाड़ियों में प्रतिभा जागेगी और सरकार खेल और खेलाडियों के लिये कई योजना को धरातल पर लया गया है । मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की प्रशंसा करते हुये मेहमान खेलाड़ियों को उत्साहवर्ध किया ।