Spread the love

आगामी 25-26 दिसंबर को लौहनगरी के एग्रिको मैदान में तीसरे

शहीदी दिवस का आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर

रंगरेटा महासभा लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे है ।

गुरुद्वारा कमेटियों और सिख संस्थाओं का मिला समर्थन- मंजीत गिल

जमशेदपुरः आगामी 25-26 दिसंबर को लौहनगरी के एग्रिको मैदान में होने वाले तीसरे शहीदी दिवस की तैयारियांँ रंगरेटा महासभा की झारखंड कमेटी द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है.इसे लेकर महासभा के सदस्य लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि जमशेदपुर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां एवं सिख संस्थाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही हैं जिससे रंगरेटा महासभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का मनोबल बढ़ा है.वे बोले जमशेदपुर की संगत 25-26 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है.

श्री गिल बताया कि रंगरेटा महासभा के सारे पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात मेहनत कर रहें हैं.इसमें मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह चीमा,हरभजन सिंह,बलवीर सिंह वीरा,साहिब सिंह,सोनी सिंह,राजू सिंह,कुलवंत सिंह,जसवंत सिंह,दलजीत सिंह परवाना,दिलबाग सिंह,मनोहर सिंह,सतपाल सिंह,बलजीत सिंह,बलविंदर सिंह,विक्की सिंह चौहान,मलकीत सिंह,गुरमीत सिंह सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है.

Advertisements

You missed