लगातार मिल रही लोगों की शिकायत पर एसएसपी ने जमकर लगाई ट्रैफिक पुलिस की क्लास, फाइन वसूलने के बजाय अपराध रोकने के लिए काम करने के दिए निर्देश…
जमशेदपुर:परमेश्वर साव
जमशेदपुर: ट्रैफिक जांच के नाम पर लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया है- महिलाओं, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों को चेकिंग के दौरान परेशान न करे। बिना हेलमेट चलने वाले, स्कूल या अस्पताल जाने के दौरान, बुजुर्गों- महिलाओं को रोककर फाइन वसूली के बजाय रील बनाने के लिए स्टंट करने व रैश ड्राइविंग करने वालों को पकड़ें। उनसे ज्यादा से ज्यादा फाइन वसूलें। इतना ही नहीं, उनकी फोटो खींचकर कोर्ट से जुर्माना लगाने के साथ-साथ सजा कराने की दिशा में कार्य करें।
बहुत दिनों से ट्रैफिक पुलिस की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है। एसएसपी शुक्रवार रात नौ बजे साकची पीसीआर पहुंचे। वहां ट्रैफिक पुलिस, टाइगर मोबाइल के जवानों और सीसीआर के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा- फाइन कलेक्शन का कोई लक्ष्य नहीं है, जिसे पूरा करने के लिए लोगों को परेशान करें।
रात्रि गश्ती में अपराधी को पकड़ने पर ₹2500 पुरस्कार:-
एसएसपी ने बताया- रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में पुलिसिंग बेहतर हो रही है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक कुछ कमियां रह गई हैं, जिसको दूर किया जा रहा है। रात्रि गश्ती के दौरान रैश ड्राइविंग, अड्डाबाजी, अपराध करने की नीयत से घूमने वालों को पकड़ने, हथियार या चोरी की बाइक के साथ अपराधी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को 2500 रुपए का अवॉर्ड दिया जाएगा।