Spread the love

जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के पहल पर तारापुर एंड कंपनी के 8000 लीटर वाली पानी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी वितरण  कार्य को प्रारंभ किया…


जमशेदपुर:जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के पहल पर पश्चिम कीताडीह पंचायत अंतर्गत मथुरा सेठ के घर के समीप, अवधपुरी कॅलोनी एवं मुईगुटु में तारापुर एंड कंपनी के 8000 लीटर वाली पानी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी वितरण करने का कार्य को प्रारंभ किया गया। इस तरह कुल तीन स्थानों पर पानी वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर बारी-बारी से पीने का पानी भरने का कार्य किए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवजी सिंह एवं मुखिया प्रतिनिधि गमन ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने इस संदर्भ में जिला उपयुक्त अनन्य मित्तल, डीडीसी एवं एसडीओ पारुल सिंह को पत्राचार किए थे।

इसी आलोक में जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के अथक प्रयास से तारापुर एंड कंपनी के टैंकर से पानी मिलने की शुरुआत की गई है जो लगातार गर्मी तक जारी रहेगी। इसके लिए जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, तारापुर एंड कंपनी सहित जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र है।

उन्होंने आगे कहा कि इस टैंकर से प्रतिदिन तीन ट्रिप जरूरतमंद स्थान को चिन्हित कर निःशुल्क पानी वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर के पानी वितरण करने का स्थान को सुनिश्चित की जाएगी। ताकि क्षेत्र के किसी भी लोगों को पीने कि पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शिवजी सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि गमन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी मनोज गुप्ता, अशोक प्रसाद, संदीप, राजेश पांडे, पवन मिश्रा, गुड़िया कुमारी सहित कई लोगों उपस्थित थे।

Advertisements

You missed