Spread the love

भीषण गर्मी के कारण हल्दी पोखर में भिक्षाटन करने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत…

जमशेदपुर/ पोटका:अभिजीत सेन

Advertisements
Advertisements

कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के बंगला बोर्ड मध्य विद्यालय के बरामदे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला, जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कोवाली पुलिस को सूचना दी गई इसके पश्चात कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान द्वारा लाश की पहचान कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के संबंध में हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि लगभग तीन-चार सालों से यह बुजुर्ग व्यक्ति हल्दीपोखर एवं उनके आसपास के क्षेत्र में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन कर रहा था | दूसरी ओर एक पैर से कमजोर होने के कारण लंगड़ा- लंगड़ा कर चलता था। वही बुजुर्ग व्यक्ति अपनी खाने के जुगाड़ में दिन भर भिक्षाटन कर विद्यालय पहुंचकर बरामदे में सो जाता था फिर सुबह भिक्षाटन के लिए निकल पढ़ता था ।उन्होंने कहा काफी गर्मी और लू भरी हवाओं के कारण वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है।

मुखिया ने बताया कि काफी गर्मी है और विद्यालय की बरांमदा में एस्बेस्टस के नीचे पक्के फर्श पर वृद्ध सोया करता था | जिसके कारण लू लगी होगी एवं इनका देहांत हो गया। वहीं उन्होंने कहा कि उनके परिजन हरिणा पंचायत के पति साईं गांव के रहने वाले हैं । उनके परिजनों को सूचना दी गई, परिवार वालों द्वारा विद्यालय पहुंचकर, लाश की पहचान कर कोवाली थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए अंतिम संस्कार के लिए लाश को अपने साथ ले गए ।

Advertisements

You missed