पूर्वी सिंहभूम पोटका के विभिन्न क्षेत्र में मुस्लिम सामुदाय लोगों के द्वारा ईद उल फितर पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया…
जमशेदपुर /पोटका:अभिजीत सेन
ईद उल फितर मुसलमान समुदाय के एक बड़ा पर्व है। आज पूरे भारतवर्ष में मुस्लिम समुदाय लोगों के द्वारा ईद के त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बही पूर्वी सिंहभूम पोटका के विभिन्न क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा मस्जिद में ईद उल फितर का नवाज अदा करते हुए, देश के अमन चैन के साथ भाईचारे का दुआ मांगी ।
जिसकी पश्चात एक दूसरे का गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । उसके बाद लोगों के बीच सेवईयां बांटी गई। ईद के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच ज्यादा खुशी दिखाई दी। अमन चैन हेतु प्रशासन के लोग चारों तरफ तैनात रहे।
मोके पर प्रशासन की ओर से पोटका वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, साथ में पुलिस के जवान, मौलाना जाहिद हुसैन नदवी पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, अजगर अली, आफताब अंसारी आदि उपस्थित रहे