Spread the love

ईद एवं रामनवमी को लेकर पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक…

जमशेदपुर /पोटका:अभिजीत सेन

Advertisements

पोटका थाना परिसर में 5 अप्रैल 2024 को ईद एवं रामनवमी को लेकर पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की के अध्यक्षता में एक शांति समिति का बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में जिला परिषद सूरज मंडल उपस्थित हुए थे। बैठक में विभिन्न अखाड़ा पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न जगहों से आए हुए पूजा कमेटी के लोग अपनी अपनी बातों को रखा। शांति समिति की बैठक में पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की ने कहा कि आप सभी शांतिपूर्वक वातावरण में पर्व मनाए, प्रशासन सुरक्षा के लिए आपके साथ है।

अगर किसी तरह का समस्या आ जाता है तो सीधे थाना से संपर्क करें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने रहे। उन्होंने कहा किसी भी मामले में कानून को हाथ में ना ले। कानून को सहयोग करते हुए चले। बैठक में मौके पर मुखिया अमृत माझी, सुखलाल सरदार, पानो सरदार, बीना मुंडा, अभिषेक सरदार, मनोज राम, महेंद्र सिंह, सौरभ चटर्जी, इम्तियाज हुसैन, राधा कृष्ण मंडल, विधान मंडल, निरुपम भगत, आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed