Advertisements

सामाजिक संस्था (अस्तित्व) ने मनाया सैनिकों संग रक्षा बंधन का त्योहार।
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अस्तित्व के सदस्यों ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सोनारी स्थित आर्मी कैंप में सचिव श्रीमती मीरा तिवारी की अध्यक्षता में सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लेते हुए ईश्वर से उनकी सुरक्षा की प्रार्थना की।मौके पर अस्तित्व की संगीता सोरेन,सपना कुमारी,अनामिका सरकार,रानी कलुंदिया,रेखा मोहंती ने सभी सैनिक भाइयों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी।सर्वप्रथम वहां के चीफ कैप्टन हेड श्री अमित भारद्वाज को राखी बांधकर शुरुआत की गई।इस अवसर पर भाइयों द्वारा जलपान की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।
