Spread the love

जमशेदपुर : जुगसलाई मे रंगे हाथों पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्ट : दीप पाल 

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। पुलिस ने आरपी पटेल स्कूल के मैदान से एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला निवासी पिटू सिंह (47) के रूप में हुई है।

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी

मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरपी पटेल स्कूल के मैदान में एक संदिग्ध युवक पिस्तौल के साथ मौजूद है। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर युवक लाल रंग की स्कूटी पर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

7.65 एमएम का पिस्तौल बरामद

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध 7.65 एमएम पिस्तौल बरामद हुआ। जांच में पता चला कि वह किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।