Spread the love

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष जमकर गरजे जेटेट पास अभ्यर्थी…

सरायकेला Sanjay । झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक एवं गैर पारा शिक्षक जेटेट सफल अभ्यर्थी विधानसभा के समक्ष जमकर गरजे। इसकी जानकारी देते हुए पारा शिक्षक एवं गैर पारा शिक्षक जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने बताया कि वर्ष 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अबतक किसी भी नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरने का अवसर नहीं मिला है।

इसके अलावा सरकार द्वारा कम वेतनमान वाली सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लाने की तैयारी से और भी ज्यादा आक्रोशित हैं। यही कारण है कि पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के बैनर तले जेटेट अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि वर्ष 2013 और 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत ली गई थी। विगत 7 वर्षों से राज्य में शिक्षक नियुक्ति नहीं हुई है जिस कारण वर्ष 2016 में उत्तीर्ण जेटेट अभ्यर्थियों को एक बार भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।

अब सरकार नियमों में बदलाव करते हुए सहायक आचार्य नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। जिसका संघ कड़ा विरोध करता है। हमारी सीधी सी मांग है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत जेटेट परीक्षा ली गई थी तो हमारा संवैधानिक अधिकार है मैरिट लिस्ट के तहत नियुक्ति। सरकार तत्काल हमारी मांग के अनुरूप हमें नियुक्त करे अन्यथा हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे। संघ के प्रदेश महासचिव मुरारी कुमार दास ने कहा कि सरकार की नीयत में ही खोट है।

अफसरशाही और विधायिका मिलकर लगातार ग़लत नीतियां बना रहे हैं। जिस वजह से राज्य में नियुक्तियां बाधित हो रही हैं। अगर सरकार को समझ में नहीं आ रही है तो हमसे राय ले सरकार। 2012 की नियमावली के तहत नियुक्ति हमारा अधिकार है। हमारे सब्र का बांध टूट चुका है। हम सीधी नियुक्ति के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। मौके पर आलोक मोहित मूर्मू, कृष्ण दुलाल सेन, इमरोज़ खान, रवि प्रकाश, राम प्रताप मेहता, एतवा लाल सिंह मुण्डा सहित हजारों की संख्या में जेटेट अभ्यर्थी मौजूद रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…