Spread the love

जेटेट सफल सहायक अध्यापकों ने मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंप कर वेतनमान दिलाए जाने की मांग की…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। जेटेट सफल सहायक अध्यापकों ने शुक्रवार को राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा परिवहन विभाग मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जेटेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय प्रदेश समिति के सीमांत घोषाल, घनश्याम चंद्र, जितेंद्र कुमार, जय काली नाथ शाहदेव, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष बादल सिंह सरदार, अतुल चंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, सामू सोरेन, लखन लाल महतो, तिलक प्रसाद महतो, जयपाल महतो एवं गुरु प्रसाद महतो ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि झारखंड राज्य के सभी जेटेट सफल सहायक अध्यापक लगभग 20 वर्षों से लगातार अपना बहुमूल्य समय झारखंड सरकार के विभिन्न विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा को आगे बढ़ाने में अपना-अपना योगदान देते आ रहे हैं। जेटेट सफल सहायक अध्यापक एनसीटीई एवं एनईपी के तहत सहायक शिक्षक बनने की सभी अहर्ताएं पूर्ण करते हैं। मौके पर बताया गया कि राज्य के महाधिवक्ता का सुझाव जेटेट सफल सहायक अध्यापकों के पक्ष में दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि जेटेट सफल सहायक अध्यापक झारखंड सरकार के द्वारा वेतनमान के लिए अपेक्षा रखते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed