मोदी के मिशन 3.0 की तैयारी, झारखंड बीजेपी भी है तैयार, पारसनाथ में लगेगी राजनीति की पाठशाला
रांची- लोकसभा चुनाव को लेकर या कहे मोदी के मिशन 3.0 को लेकर भाजपा अभी से ही तैयारी में जुट गई है । इसकी तैयारी को लेकर किसी तरह की कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है । झारखंड भाजपा भी प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गया । राज्य के संगठन महामंत्री धर्मपाल को यूपी भेजने के बाद झारखंड भाजपा के संगठन की कमान यूपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को सौंपा गया है. कर्मवीर के सामने झारखंड में 2019 की कामयाबी दोहरने का इमत्हान है. उस दौरान भाजपा ने लोकसभा की 14 में 11 सीटों पर अपना परचम लहराया था, गिरिडीह सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने जीत दर्ज की थी. अपने पिछली कामयाबी को बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संगठनिक स्तर पर काम शुरू कर दिया है । इसे देखते हुए झारखंड भाजपा का 27 अगस्त से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गिरिडीह जिले के पारसनाथ में लगने जा रहा है. इसमें भाजपाई राजनीति की पढ़ाई तो पढ़ेंगे ही, इसके साथ ही परीक्षा भी देंगे. इसमें तीन सौ के करीब प्रतिनिधि भाग लेंगे. राजनीति, चुनावी राजनीति, बूथ मैनेजमेंट, भाजपा की विचारधारा से जुड़े 15 विषयों की पढ़ाई होगी. पढ़ाई के बाद प्रतिनिधि परीक्षा देंगे.
झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारी और कार्य समिति के सभी सदस्य प्रशिक्षण में भाग लेंगे. इसके साथ ही 24 जिलों के जिला अध्यक्ष और सातों मंच-मोर्चा के अध्यक्ष भाग लेंगे. इसमें झारखंड के सभी प्रमुख नेता बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और अर्जुन मुंडा के साथ ही सभी सांसद-विधायक भी भाग लेंगे इसके साथ ही केंद्रीय नेता भी भाग लेंगे. हालांकि अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. मनोज सिंह ने बताया कि केंद्रीय कार्यालय को केंद्रीय नेताओं के नाम की सूची भेजी दी गई है. एक-दो दिनों में कार्यक्रम फाइनल हो जाएगा.
