Spread the love

झारखंड सरकार ने विद्यालयों में बच्चो के ड्रॉप आउट को कम करने एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई अनूठा पहल शुरु किया…

अक्षय कुमार मिश्रा  नोनीहाट:

Advertisements
Advertisements

दुमका। झारखंड सरकार ने विद्यालयों में बच्चो के ड्रॉप आउट को कम करने एवं उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई अनूठा पहल शुरु किया है। अब बच्चे स्कूल पहुंचते समय सीटी बजाते हुए चलेंगे। इससे अन्य बच्चो को प्रोत्साहन मिलेगा। विद्यालयो में बच्चो का छिजन रुकेगा। प्रति वर्ष हजारों बच्चे या तो अनामांकित रह जाते हैं अथवा नमांकन के बाद भी स्कूल नही आते। झारखण्ड में यह एक बडी समस्या है। इसे कम करने के लिए सिटी बजाओ अभियान शुरु किया गया है।

यह अभियान सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड में शुरु किया गया था वहां उसके उत्साह वर्धक परिणाम को देखते हुए पूरे राज्य में इस लागू किया गया है। स्कूली शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।11जनवरी को सबेरे 8:30 से 9:30 तक पूरे झारखण्ड से इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं इनके फ़ोटो विडियोज को विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर सीटी बजाओ हेसटैग के साथ अपलोड कर ट्रेंड कराया जाएगा।

इस दिन सभी बच्चे सीटी बजाते स्कूल पहुंचेंगे। इसके लिए विद्यालय द्वारा टोलों के आधार पर बच्चो का समूह बनाया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका ने इस दिन विद्यालयों को खुला रखकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने इस संबंध में जिला परियोजना कार्यालय में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य में विद्यालय प्रबंध समिति माता समिति अभिभावकों गणमान्य नागरिको एवम जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। 10जनवरी को इस संबंध मे सभी प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई गई।

Advertisements

You missed