Spread the love

झारखण्ड जूनियर थ्रोबॉल टीम इंदौर हुआ रवाना, 34वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में टीम लेगी हिस्सा

राँची (दीपक नाग, न्यूज हेड) भारतीय थ्रोबॉल संघ एवं मध्य प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 09 से 11 दिसंबर 2024 तक द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, मध्य मप्रदेश में आयोजित हो रहे 34वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सदस्यीय झारखंड जूनियर बालक ओर बालिका की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. झारखंड टीम के झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी लगन एवं अनुशासन के साथ खेल का आंनद लें. एक बार मे एक मैच को जीतने की प्लानिंग करें. ऐसा करना से सफलता जरूर हासिल होगी.

Advertisements
Advertisements

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के सचिव नगीना कुमार ने कहा कि झारखंड की बालक एवम बालिका टीमों ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं इसलिए उनसे अपेक्षाएं है कि वह इस कार्य मे निरंतरता लाएंगे. खेल में विजयी होने के लिए एकाग्रता महत्वपूर्ण है. जब खिलाड़ी मैदान में उतरे तो शारीरिक एवम मानसिक ऊर्जा को संयुक्त रूप अप्लाई करें, इससे निश्चित ही प्रदर्शन में अतुलनीय निखार आएगा और लक्ष्य की प्राप्ति होगी.

झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के डॉ. राजेश गुप्ता, विजेता वर्मा, भरत कांशी, वेदांत कौस्तव, जमील अंसारी, सुनील चक्रवर्ती, नगीना कुमार, राजेश कुमार, गौरव सिंह, कीर्ति कुमार, सोनू सिंह, नीरज वर्मा, देवव्रत कुमार, अमित कुमार, नीतीश सिंह, भवानी शंकर महतो, सुनीता महतो आदि ने अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी हैं.

जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें निम्न हैं:

जूनियर बालक टीम: राहुल थापा (कप्तान), उदय कुमार सिंह, राहुल सिंह, अंशुमन राज, श्रवण कुमार, गोविंदा ब‌ऊरी, मो.अदनान हुसैन, अर्जुन टुडू, प्रदीप महतो, श्याम कुमार, राजा लोहरा, अर्जुन लकड़ा, विवेक लोहारा, गोकुलानंद मिश्रा (प्रशिक्षक), राजेश सिंह (प्रबंधक) शामिल हैं

जूनियर बालिका टीम: प्रमिला सोरेन (कप्तान), सुनीता सुरीन, मालाबती टुडू, मलिता टुडू, इशा शर्मा, संखी बास्के, सोनिया हांसदा, सीमा हांसदा, प्राची महतो, चुरामणि टुडू, जीरामणि हांसदा, लक्ष्मी सोरेन, अर्शी मारूफ, सुकांता कुंडू (प्रशिक्षक), गौतम सिंह (प्रबंधक) शामिल है.

Advertisements

You missed