Spread the love

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में मांगा वोट

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मालकुंडी पंचायत के विभिन्न गांव में झामुमो कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट देने का अपील किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गोपन पड़िहारी ने कहा की बीजेपी धर्म के नाम पर वोट मांगते है. वर्तमान सासंद दस साल क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा से जितना बार प्रतिनिधि बना हैं क्षेत्र का विकास कर के दिखाया है. इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. वर्तमान सासंद सिर्फ और सिर्फ पैसा बांटने का काम किया है. उन्होंने बताया की सांसद ने जमशेदपुर जैसा शहर में एक एम्स तक बना नहीं पाया है. वर्तमान सासंद हमारे आशा आकांक्षा को पूरा नहीं कर पाया है. इस बार हमलोग मौका मिला है समीर मोहंती को जीताकर संसद भवन भेजे तभी जमशेदपुर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो पायेगा. तत्पश्चात प्रमुख धनंजय करुणामय ने वर्तमान विधायक के कार्यों के बारे विस्तारपूर्वक बताया और आश्वस्त किया कि सासंद बन जाने से क्षेत्र का और विकास होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद देश के गिने-चुने शहर जमशेदपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं बना पाया. इस मौके पर बलराम महतो, दीपक महतो, बैद्यनाथ माहाली, प्रशन्नजीत मल्लिक, समीर वर्मन, सुभाष सिंह, प्रभास सिंह, भमर मल्लिक, खकन पातर आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed