दो आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिप सदस्य शंभू मंडल…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल कुंदरीलौंग में आयोजित स्वामी निगमानंद सरस्वती देव जय गुरु महासम्मेलन तथा पातकुम में आयोजित नवकुंज आध्यात्मिक संकीर्तन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दोनों ही आध्यात्मिक स्थलों पर मत्था देखते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की। मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन समाज में संस्कार का विकास करते हैं। जिससे जुड़कर लोग सत्कर्म करते हुए वास्तविक विकास की ओर अग्रसर होते हैं। जो राष्ट्र के विकास का आधार बनता है।
