Spread the love

बहरागोड़ा के पूरनापानी में हो रहे मंडप शुद्धिकरण एवं हरीनाम संकीर्तन में झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान हुआ शामिल

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पूर्णापानी पंचायत के तिलो गांव में मंडप शुद्धिकरण एवं अखंड हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सह केंद्रीय सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के आदित्य प्रधान शामिल हुए. इस दौरान आदित्य प्रधान ने राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेककर क्षेत्रवासी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामनाएं की. इस दौरान समाजसेवी आदित्य प्रधान ने भी कलश लेकर ग्रामीणों के साथ पैदल चला. इस संबंध में आदित्य प्रधान ने कहा कि तिलो गांव बहुत धार्मिक गांव है. गांव में मंडप शुद्धिकरण एवं अखंड हरी नाम संकीर्तन करवाने का अर्थात है की पूरा गांव में शांति बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि यहां के लोग भगवान को बहुत पूजते है. हम भाग्यवान है की इस कलश यात्रा में शामिल हुए है. इस मौके पर अनूप नायक, आदित्य पात्र, कौशिक प्रधान आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed