जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का शिलापट्ट असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. मंगलवार को इसकी जानकारी मिलने पर मानती के कार्यालय प्रभारी अजय मिश्रा के बयान पर उलीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच33 पर बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया था. इसको लेकर वहां शिलापट्ट लगाया गया था. मंगलवार को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर टूटे शिलापट्ट पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी अन्य कांग्रेस नेताओं को दी. इस घटना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुस्से का माहौल है.
