जमशेदपुर (आनंद राव): मोटर साईकल चोर गिरोह जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की मोटरसाइकिल सहित पांच अंतरराज्य चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है मानगो थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि बीती रात मानगो बस स्टैंड से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिसकी सूचना मिलने पर जिला पुलिस ने सभी चौक चौराहों में चेकिंग अभियान शुरू की जिसमें मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं चोर को मानगो पुलिस ने धर दबोचा जिससे पूछताछ में उसने जानकारी देकर उसके अन्य साथी भी है जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मानगो आजाद नगर उलीडीह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी की है इसके बाद उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य 4 सदस्यों को छापामारी कर गिरतार किया गया जिनके निशानदेही पर चोरी किए गए चार मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार किए गए आकाश सिरका संदीप कुमार उर्फ पोचू राजा सांडिल और रोहित प्रसाद है जिसमें से आकाश संदीप और राजा ने पूर्व में भी चोरी एवं आर्म्स के मामले में 8 बार जेल जा चुके हैं पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
