जमशेदपुर (आनंद राव): सिद्धगोडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है वही बिक्री करने वाले मुख्य अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार बीते शाम गुप्त सूचना मिली थी कि ओल्ड बारीडीह शिव मंदिर के समीप एक युवक ब्राउन शुगर के साथ खड़ा है जिसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद वहां घेराबंदी की जहां से बारीडीह बाजार का रहने वाला सूरज यादव उर्फ बच्चा को हिरासत में लिया गया तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से चार पुड़िया ब्राउन शुगर और लगभग 2500 नगद बरामद किया गया पूछताछ में सूरज यादव ने बताया कि उसने बिरसानगर के रहने वाले अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी से उसने लिया है जिसके निशानदेही पर नन्हे तिवारी घर में पुलिस ने छापामारी की लेकिन वह फरार होने में सफल रहा है वहीं गिरफ्तार सूरज यादव के परिवार वालों का कहना है कि सूरज यादव बाजार में ही बिजली मिस्त्री का कार्य करता है घटना के समय नन्हे तिवारी ने ही शाम में उसे फोन कर बुलाया था और उसने उसे रखने के लिए पुड़िया दी फिर पुलिस को फोन कर गिरफ्तार करा दिया जिसके बाद से वह फरार है।फिलहाल पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूरज को जेल भेज दिया गया।