Spread the love

जमशेदपुर(दीप): चक्रधरपुर रेल मंडल ने बुधवार को ट्रेन से कटकर चार लोगों की हुई मौत पर अफ़सोस जताया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेल मंडल इस घटना से मर्माहत है. उन्होंने कहा कि चार लोगों के मारे जाने का दुःख है लेकिन वे चाह कर भी रेलवे के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिलवा सकते. रेलवे में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है जिससे पटरी पार करने वाले को मुआवजा दिया जाये. रेलवे बोनाफाइड रेल यात्रियों को ही हादसे का शिकार होने पर तय नियम के तहत मुआवजा दे सकती है. लेकिन इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नजर नहीं आ रहा है.
130 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, पटरी पार करने में लोग सावधानी बरतें मनीष कुमार पाठक ने कहा की दुरंतो ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत की घटना ने पूरे रेल मंडल को आहत कर दिया है. उन्होंने कहा की हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग का चक्रधरपुर रेल मंडल का रेल खंड 130 किमी की रफ़्तार से ट्रेनों के परिचालन को लेकर उल्लेखित है. यहां ट्रेनें अब काफी रफ़्तार से चलेंगी. इसलिए रेल पटरियों को पार करने व उसपर चलने वाले लोग सावधानी बरतें. रेलवे भी अपनी तरफ से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेगी और पेट्रोलिंग भी बढ़ाएगी, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

Advertisements

You missed