Spread the love

जमशेदपुर (दीप): सिदगोड़ा स्थित जैप 6 में झारखंड सशस्त्र पुलिस की 17वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. मौके पर मौजूद जैप डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में जैप, आईआर, एसआईआर और एसआईएसएफ के 18 टीमों के 908 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स और हॉकी शामिल है. उद्घाटन के बाद डीआईजी राजीव रंजन ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा कि कोविड काल के दो साल बाद मंगलवार को इसका आयोजन हुआ है, इसका आयोजन हर साल होता है पर कोरोना के कारण दो साल से इसका आयोजन नहीं हुआ है. इसमें जितने वाले खिलाड़ी स्टेट लेवल पर खेलेंगे और जो स्टेट लेवल खेल रहे है वे नेश्नल लेवल पर खेलेंगे और उसका चयन इसी प्रतियोगिता से की जाएगी. नेशनल में जिन खिलाड़ियो का चयन होगा और जो पदक लेकर आएंगे उनको प्रमोशन भी दिया जाएगा। इसी प्रतियोगिता के माध्यम से नेश्नल खिलाड़ी चयनित होते है. उन्होने बताया कि यह चार दिवसिय प्रतियोगिता है.शुरुआत में फुटबॉल का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच आईआरबी-5 के बीच खेला गया. इसके अलावा एसआईएसएफ और जैप-9 के बीच भी मैच खेला गया. वहीं जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉमप्लेक्स में हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल जैसी अन्य प्रतियोगिताएं हो रही है. इस खेल कूद का समापन 29 अक्टूबर को होगा।

Advertisements
Advertisements

Advertisements

You missed