Spread the love

साकची स्थित पीपल पेड़ हनुमान मंदिर

राजनीतिक दलों ने आपनी राजनिति चमकाने में संकट हरन को बनाया हथियार ……

जमशेदपुर – साकची स्थित संकट हरन हनुमान मंदिर के हनुमानजी अब राजनिति में पेठ रखने वालों के बीच स्वंय संकट में फंसते जा रहे है । लोग हनुमान चालिसा के पंक्ति बल,बुद्धि,बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार पंक्ति के चरितार्थ करने में लेगें हुये है । कहने का तत्पर्य है कि राजनिति करने वाले के पास बल,बुद्धि,बिद्या तीने की शक्ति के मिलकर कलेश की ताकत से संकट हरन हनुमानजी को संकट में डाल रखा है । बता दे कि जमशेदपुर के बसंत टॉकिज के समीप 1965 में स्थपित पीपल पेड़ हनुमान मंदिर अपने राजनिति में पेठ रखने वाले के कलेस में फंस गये है । हनुमान जी आपने भक्तिों को सद्बुद्धि का संजीवनी काम करना बंद हो गया है । शायद टाटा कम्पनी का प्रदुषण का प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

मंदिर के संस्थापक:- साकची स्थित पीपल पेड़ हनुमान मंदिर का निमार्ण 1965 में कांग्रेसी नेता सह साकची प्रंखड अध्यक्ष स्वर्गीय जगदीश शर्मा ने स्थापित किया थे। उनकी भक्ति के कारण क्वार्टर नं एल 1/126 को 32 साल बाद कम्पनी ने आवंटीत कर दिया । उनके पुत्र सुरेन्द्र शर्मा के अनुसार कम्पनी के आपति के बावजूद मंन्दिर की चारदीवारी और ग्रील लगाया गया था । वही कोरोना के कारण मंदिर का देख भाल नही हो रहा था । दो माह पूर्व सनातन उत्सव समिति ने मंदिर को निर्माण का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी ने दी । निर्माण का 40 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है ।

मन्दिर निमार्ण – 19 अक्टुबर 2021 में सुरेन्द्र शर्मा के अनुमति के बाद मंदिर का निर्माण कार्य का शुरूवात किया गया । 19 अक्टुबर 2021 को भूमि पूजन किया गया इस कार्यक्रम मेंहिन्दु संगठन के अलावे कई दूसरे दल के लोग भी शामिल हुये थे । जिसमें भाजमों के जोगिंदर सिंह जोगी भी उपपस्थित थें ।

विवाद:- साकची स्थित पीपल पेड़ हनुमान मंदिर का निमार्ण वर्तमान में 40 प्रतिशत का कार्य हों चुका है । अचानक भाजमों के जोगिंदर सिंह जोगी के मंदिर निर्माण का विरोध कर पूर्व कमिटि के विरोध में सामांतर कमिटि का निमार्ण कर मंदिर निर्माण में कलेश उत्पन्न हो गई । भाजपा के रामबाबू तिवारी के दल बल के साथ पहुंचे वही काग्रेस पार्टी के विजय खां के समर्थक ने मंत्री बन्ना को कमिटी के संरक्षण बना दिया । निमार्ण कार्य में विवाद होना प्रारंभ हो गया । इस विवाद को सुलझाने पुलिस प्रशासन की हस्तक्षेप के बाद भी नही सुलझ सका । अब पीपल पेड़ हनुमान मंदिर में कथित हिन्दू संगठन ,रघुवर गुट, बन्ना गुट, आजसू पार्टी अपना राजनीति छवि चमकाने में जुट गये है । इन गुटों के बाद अब सरजू राय ने भी मोर्चा खोल दिया । जिस कारण पुलिस प्रशासन तत्काल मंदिर निर्माण पर रोक लगाते हुये 144 लगा दिया है ।

नेताओं के पैठ पर सिंदमारी कई गुट और संगठन की शुरू हुई राजनीतिक बयान बाजी…..

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने सरयू राय को आड़े हाथ लिया कहा हिन्दू विरोधी है

मंदिर निर्माण रोकवा कर धारा 144 लगना दुर्भाग्यपूर्ण

वही गुरुवार को ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संस्थापक सदस्य अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंदिर निर्माण में रोक लगा कर सरयू राय ने भारी भूल कर दिया है उनकी मानसिकता मंदिर कब्जा करने की है जो कभी पूरा नही होने दिया जायेगा, एक तरफ मंदिर निर्माण कार्य रोकवा कर जबरन प्रसाशन से धारा 144 लगवा दिया है जबकि दूसरे तरफ समझौता कर स्वयं सरंक्षक बनने की चाहत ले मंदिर पर कब्जा करने की नीयत रखे हुए है साथ ही उनके समर्थकों द्वारा रघुबर गुट और सरयू गुट के नाम शहर के हिन्दुओ को दिग्भर्मित करने का प्रयास कर रहे है, और मंदिर परिसर में कोई भी सहयोग की भावना से आ सकता है किसी को रोक नही है चाहे रामबाबू तिबारी हो विजय खान है,या मंत्री बन्ना गुप्ता हो इससे किसी गुट का होना नही हो सकता है ,मंदिर परिसर में निर्माण कार्य देख सभी हिंदुत्व के प्रति आस्था रखने वाले ईश्वरीय कार्य को देख सभी लोग आते है सभी पार्टी के लोग भी आते है लेकिन राय जी अपने व्यक्तित्व के प्रभाव में मंदिर कार्य को रुकवा देना सर्वथा अनुचित नही है ।

हर पल की खबर vananchal24tvlive.com पर …..

Advertisements

You missed