जमशेदपुर – कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में कोविड प्रोटोकॉल के अधीन जनता के लिए पार्क और खेल के मैदान को पुनः खोलने की अनुमति मांगी है.
पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि सरकार के अच्छे प्रबंधन के कारण कोरोना के मामले दिन-ब-दिन कम होने लगे हैं और हमारी सरकार ने राज्य में कई सेवाओं को अनलॉक करना शुरू कर दिया है,जो हमारी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है,अत: हमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत पार्क और उद्यान को सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खोलना चाहिए.उन्होने कहा कि जमशेदपुर में विभिन्न खेल के मैदान और पार्क हैं जो लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए हैं जिसके कारण लोग सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने को मजबूर हैं जो और भी खतरनाक हो सकता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कोविड प्रोटोकॉल के अधीन जनता के लिए पार्क और मैदान को भी अब खोला जाए,जिससे लोग अपनी सेहत को दुरुस्त रख सकें.
