Spread the love


पूरे राज्य में इंजीनियरों की टीम गठित कर इन संवेदको द्वारा कार्यों की कराएंगे जांच : बब्बन राय

जमशेदपुर (दीप पॉल) : पिछले दिनों सवेंदको के सिंडिकेट द्वारा लगाए गए आरोपों पर झारखंड युवा मोर्चा ने कड़ा प्रहार किया है झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले दिनों जिले के 2 विधायकों पर आरोप लगाने वाले संवेदक भाजपा समर्थित ही नहीं बल्कि खुद भाजपाई है

.
पूर्व की सरकार में सिंडिकेट बनाकर टेंडर उगाई करते थे, अब हेमंत सरकार में पारदर्शिता से कार्य हो रहा है तो वह बौखला गए हैं. झारखंड युवा मोर्चा मुख्यमंत्री से भी इस विषय में मिलेगा तथा इंजीनियरों की टीम गठित कर इन संवेदको के पूर्व में किए गए कार्यों की जांच भी कराएगा, ताकी जनता देखे कैसे उन्हे इन सवेंदकों द्वारा ठगा गया है.
झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकरम खान ने कहा के कुछ लोगों द्वारा ठेका पाने के लिए विभाग को ब्लैकमेल कर विधायकों को बदनाम किया जा रहा है. जिसमें भाजपा उन्हें आंख बंद कर समर्थन कर रही है. पूर्व की सरकार में ग्रामीण संवेदक को नकार दिया जाता था टेंडर भरने नहीं दिया जाता था जिससे आज ग्रामीण संवेदक जीएसटी भी नहीं भर पा रहे है. इस बार भी मुठ्ठी भर लोग सिंडिकेट बना हावी होना चाहते है. इन्ही सवेंदको द्वारा किए गए कार्य की गुणवंता निम्न स्तर की है. पार्टी द्वारा इंजीनियरों की टीम बना कर इनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की जांच कराए जाएंगे. विधायको को जनता ने इसलिए चुना क्योंकि पिछले कई सालों से उनकी छवि ईमानदार और साफ़ सुथरी रही है. सवेंदको के प्रति क्षेत्र के लोगो में भी काफी आक्रोश है. प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जिला उपाध्यक्ष जकी अजमल सोनू जिला सचिव मिर्जा हसंदा जिला संगठन सचिव विजय नायक जिला संगठन सचिव समीर दास नगर अध्यक्ष जीतू सिंह नगर उपाध्यक्ष जगराज सिंह नगर कोषाध्यक्ष सरवन सिंह युवा नेता सिमरन भाटिया युवा नेता माशूक मनीष इंद्रजीत कुमार विकास पांडे आदि लोग मौजूद थे

Advertisements

You missed