Spread the love

जमशेदपुर(दीप पॉल): भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक दत्ता की सुपुत्री अस्मिता दत्ता नें जमशेदपुर के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा 93% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।कंप्यूटर विषय में उसे 100 में से 100 अंक मिलें है।अस्मिता के पिता अशोक टाटा मोटर्स में कार्यरत है जबकि माँ मौसमी दत्ता एक गृहिणी है।अपनें प्रदर्शन से खुश अस्मिता ने बताया कि उसे औऱ ज्यादा अंकों की उम्मीद थी।फिलहाल उसका फोकस इंजीयरिंग की तैयारी पर है। वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है।पढ़ाई के अलावा अस्मिता को संगीत का भी शौक हैऔर वो कई प्रतियोगिताओं में भाग भी ले चुकी है।अस्मिता की सफलता पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने पूरे दत्ता परिवार को शुभकामनाएं दी है।

You missed