Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल): टाटानगर स्टेशन में जांच कार्य में तैनात सिविल डिफेंस के जवान ने अपनी सजगता से आज कोरोना विस्फोट होने से बचाया बस में बैठे लोग संक्रमित होने से बचे बस के यात्रियों ने सिविल डिफेंस के जवान की खुब प्रशंसा किया ।


घटना आज सुबह दोपहर 1:00 बजे की है आसनसोल एक्सप्रेस से चार सदस्यों की एक परिवार टाटानगर स्टेशन उतरे जहां सिविल डिफेंस के जवानों ने कतार में खड़ी कर इन सभी की कोरोनावायरस की जांच कराई तीन सदस्यों की जांच पहले होने के कारण उनके परिजन गेट से बाहर हो चुके थे अतः महिला सैंपल देकर शीघ्र ही परिजनों के साथ बाहर निकल चाईबासा बस स्टैंड जाकर बस में बैठ चुकी थी । बस खुलने वाली थी ।
इधर स्टेशन जांच सैंपल में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई । इसकी जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस के जवान रितेश गुहा ने दौड़ते चाईबासा बस स्टैंड पहुंचे बस खुल चुकी थी आवाज देते हुए बस को रुकवाया उक्त महिला को स्टेशन में उसके सामान छूट जाने की बात कहते हुए पुनःटाटानगर स्टेशन चमड़े का निवेदन किया । बस यात्रियों से भरी थी ।बस एजेंट को महिला के पॉजिटिव होने की बात बताते हुए सीट को सैनिटाइज करवाया ।फिर महिला और उसके परिजनों को टाटानगर स्टेशन लाकर उन्हें पॉजिटिव होने की जानकारी दी जानकारी होते ही महिला स्टेशन में चिखने और रोने लगी बहुत भयभीत हो चुकी थी ।
चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रशासन के अनुमति प्राप्त सिविल डिफेंस के जवान रितेश गुहा ने निजी गाड़ी से चाईबासा जाने दी । महिला कोरोना की दोनो टिका लगा चुकि थी इसकारण होम कोरेंटिन कराई गई ।
बस यात्रियों को महिला के कोरोना संक्रमित की जानकारी होते ही बस बैठे यात्री भयभीत हो गए थे इसकी जानकारी होने पर बस यात्रियों ने सिविल डिफेंस के जवान की प्रशंसा की ,बस भी आधे घंटे विलंब से रवाना हुई ।सिविल डिफेंस जवान के इस सुजबुझ कार्य ने आज करोना विस्फोट होने से बचाया जो सचमुच प्रशंसनीय है ।

Advertisements

You missed