Spread the love

जमशेदपुर (दीप पॉल): भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कदमा मंडल के अध्यक्ष द्विपल बिस्वास के नेतृत्व मे कदमा क्षेत्र मे आये दिन घरों एवं धार्मिक स्थलों मे हो रहे चोरी एवं अपराध के खिलाफ़ कदमा थाना मे धरना प्रदर्शन किया गया एवं कदमा थाना के वरिष्ठ पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया एवं अपराधियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी करवाई करने का अनुरोध किया गया और करवाई न होने पर कदमा-समाज को लेकर कदमा क्षेत्र को बंद करने की बात कही गई l मोके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्विपल बिस्वास, धरण सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल दुबे,अजित सिंह, विशाल सिंह, बाबई दास,दीपक दुबे, अभिषेक सिंह उर्फ़ चिंटू, अविनाश मोहंती, सनी लाल,सौरभ झा, बापि महतो, सैम प्रामाणिक, भास्कर, उज्जवल, शत्रु, सूरज एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे l

You missed